दिल्ली (एकता): आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। हर किसी का ध्यान पैसे कमाने के ऊपर लगा है और लोग अलग-अलग तरीके से पैसे कमा भी रहे हैं। जिसके चलते अगले हफ्ते 3 बड़ी कंपनियों का IPO आ रहा है। जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों का प्लान 2200 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का है। ये तीन आईपीओ एसएएमएचआई होटल्स, जैगल प्रीपेड और यात्रा ऑनलाइन अगले हफ्ते तक खुलेंगे। बता दें कि इस बार IPO काफी व्यस्त रहने वाला है। इसमें EMS लिमिटेड और जुपिटर लाइफ लाइन अस्पताल लिस्ट में होंगे।
Sai Silks IPO
यह सबसे बड़ा आईपीओ साई सिल्क्स है। कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी साई सिल्क्स (कलामंदिर), 1,201 करोड़ रुपए का ऑफर साइज लेकर आ रही है। बता दें कि यह 20 सितंबर को खुलेगा और 22 को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 210-222 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। राजस्व और टैक्स के बाद लाभ के मामले में साई सिल्क्स साउथ इंडिया में जातीय परिधान खासकर साड़ियों के 10 खुदरा विक्रेताओं में से एक है। यह 35 फीसदी Retail Investors के लिए शेयर बेचेगा। जिससे निवेशक काफी पैसा कमा सकते है।
Signature Global
गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से अफोर्डेबल और मिड-इनकम वाले हाउसिंग सेगमेंट में कारोबार करती है। 730 करोड़ रुपए का आईपीओ सिग्नेचर ग्लोबल 20 सितंबर को आएगा। इश्यू की कीमत 366-385 रुपए प्रति शेयर के बीच है। इस बार किस्मत आजमाने का मौका आपके पास है।
वैभव ज्वैलर्स
Vaibhav Jewelers का आईपीओ 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसकी बोली 26 सितंबर तक Available रहेगी। कंपनी का टारगेट इश्यू के साथ करीब 270 करोड़ रुपए जुटाने का है। हालांकि कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 204-215 रुपए का प्राइस तय किया हुआ है। ऑफर का लगभग 50% Institutional निवेशकों के लिए 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 35% रिजर्व है।
IPO के Benefits
लिस्टिंग गेन की प्राप्ति …
अच्छी कंपनी में निवेश करने का मौका …
अधिक ज्ञान की आवश्यकता नहीं …
कम पैसों की आवश्यकता …
कम समय में भारी मुनाफा …
सस्ते में शेयर उपलब्ध …
इक्विटी ओनरशिप और डिविडेंड की प्राप्ति
शेयर मार्केट में IPO क्या होता है?
आईपीओ का मतलब आरंभिक सार्वजनिक पेशकश होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके द्वारा एक निजी तौर पर आयोजित कंपनी पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने शेयरों को ऑफर करके पैसा कमाने वाली कंपनी बन जाती है।