मुंबई (एकता): ‘Shark Tank India’ टीवी का पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो है। जहां उद्यमी अपने बिजनेस मॉडल को Investors के एक पैनल के सामने पेश करते हैं। दर्शक काफी समय से इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे जो कि अब पूरा हुआ। मीडिया सूत्रों के अनुसार ‘शार्क टैंक इंडिया ‘का सीजन 3 जल्द ही ऑनएयर हो रहा है। बता दें कि इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें कई जज अपनी खास भूमिका निभाएंगे। सीज़न में अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और अमित जैन एक बार फिर इंवेस्टर्स के रोल में नजर आएंगे।
खास बात यह है कि इस बार जज Contestant की अग्निपरीक्षा लेने वाले हैं। वहीं स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ भी कॉम्प्लेक्स बिजनेस डिस्कशन में ह्यूमर एड करते हुए एक बार फिर होस्ट का रोल अदा करेंगे। इस शो के शूटिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पता चली। जिसमें लिखा गया, “ लाइटस, कैमरा, शार्क, शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 की शूटिंग शुरू! हम पहले शेड्यूल के लिए शार्क्स अनुपम मित्तल और अमित जैन का स्वागत करते हैं। शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 जल्द ही Sony LIV पर स्ट्रीम होगा।”
जानिए कब ऑनएयर होगा सीजन-3
इस शो का सीजन-3 जल्द ऑनएयर होगा। हालांकि इसकी ऑफिशियल तारीख अभी मेकर्स ने अनाउंस नहीं की। गौरतलब है कि 2 जनवरी को इसके दूसरे सीजन की शुरुआत की गई थी और 3 मार्च को ये खत्म हो गया था।
शार्क टैंक इंडिया सीजन-3 के लिए क्या है Registration Process
सीजन 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 जून से शुरू हो गया था। इसका रजिस्ट्रेशन Sony LIV पर करा सकते हैं।
- सीजन 3 के लिए सबसे पहले Sony LIV ऐप डाउनलोड करें या फिर पर लॉग इन करें।
- आप अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर 6 अंकों का कोड दर्ज करें।
- इसके बाद आप शो के नियम और शर्तों को पूरा कर सबमिट पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल और बाकी की डिटेल्स के साथ ऑनलाइन प्रोफाइल बना कर रखें।
- इसके बाद आपको अपने बिजनेस के बारे में थोड़ा बताना होगा।
- आपको बिजनेस के बारे में लीगल और फाइनेंशियल जानकारी देनी जरूरी है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
व्यापार में शार्क टैंक इंडिया क्या है?
शार्क टैंक इंडिया अमेरिकी टीवी शो ‘शार्क टैंक’ का भारतीय संस्करण है। ‘ यह एक ऐसा मंच है जो उद्यमियों को अपने विचारों और उत्पादों को निवेशकों या “शार्क” के एक पैनल के सामने पेश करने की अनुमति देता है जो यह तय करते हैं कि उत्पाद में निवेश करना है या नहीं।