बॉलीवुड मे प्रसिद्ध गायक रहे राहुल फ़ाज़िलपुरिया को जननायक जनता पार्टी ने गुरुग्राम से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार रेवाड़ी पहुंचे राहुल फाजिलपुरिया ने जनसभा को संबोधित किया। इसके उपरांत मीडिया से भी रूबरू हुए।
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि राजनीति में भले ही मेरा कुछ खास अनुभव नहीं है लेकिन समाज सेवा से मैं शुरू से ही जुड़ा रहा हूं।अहीर रेजिमेंट को लेकर भी जेल में रहकर आए हैं। जनता मूलभूत सुविधाओं की कमी से भी आज जूझ रही है। 10 साल पहले डिफेंस यूनिवर्सिटी की घोषणा हुई लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हुई। चुनाव के कारण ही एम्स को लाया गया है। हरियाणा में भी फिल्म सिटी बनाना मेरा सपना है।
उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह के लिए आज चुनौती है की जिस रोड से उनकी गाड़ी निकलेगी वहाँ गड्ढे ज्यादा है और वहाँ भरे हुए पानी से उन्हें छींटे लगेगी। आज उनके लिए चुनौती यह है कि जनता उनसे जवाब मांगेगी। भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर बोले की जजपा काफी सांसद लेकर सरकार बनाने का काम करेगी। गुरुग्राम लोकसभा में मोदी सरकार 400 पार के झूठे नारे लगाए जा रहे हैं। जजपा से लगातार कार्यकर्ताओं का टूटकर दूसरी पार्टी में जाने पर कहा कि उनके विचारों में कोई कमी रही होगी तब वह यहां से जा रहे हैं जिनके अच्छे विचार है वह हमारे पास है।