गर्मियां शुरू होते ही दिल्ली के करोल बाग के कई इलाकों में रेड की गई, जिस के चलते खाने पीने के अनेक स्टाल पर खाना-पीना नष्ट किया गया।
देखा जाए तो स्ट्रीट फ़ूड किस को नहीं पसंद होता ? दिल्ली के सड़कों ,बस अड्डों, पर यह स्टाल आपको आम ही देखने को मिल जाएँगे मगर क्या आप जानतें हैं? यह कितना UNHYGIENIC साबित हो सकता है औरआपकी सेहत को कितना नुक्सान पहुंचा सकता है।
एनसीडी विभाग की टीम दिल्ली के कई इलाकों में रेड कर रही है। स्टाल्स की गंदगी और UNHYGIENIC STALLS को देखते हुए खाना बेच रहे वेंडर्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गर्मियां शुरू होते ही जूस,सत्तू, कोल्ड्रिंक्स, खाने पीने के स्टाल्स पर कड़ी निगरानी रखी जाती है जिससे पता चलता है की इसकी गुणवत्ता किस श्रेणी में दर्ज की जाती है। देखा जाए तो करोल बाग में स्तिथ कई इलाको के फ़ूड सैम्पल्स की गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में पाई गई है, जिसके चलते फ़ूड विक्रेताओं की दुकाने सीज़ की गई और स्टाल्स के 30 सैम्पल्स नष्ट किये गए हैं।