दिल्ली (एकता): सोनम कपूर एक भारतीय अभिनेत्री है, जो बॉलीवुड की सभी एक्टरों को खूबसूरती में मात देती हैं। वह बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन होने के साथ-साथ बिंदास भी है। सोनम कपूर ने अपनी प्रतिभा के दम पर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। वह फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्टर है। हालांकि अभिनेत्री ने शादी के बाद से फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली है लेकिन वह सोशल मीडिया पर वह अकसर एक्टिव रहती हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार सोनम कपूर ने अपना 38वां जन्मदिन 9 जून को पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ मनाया। इस दौरान अभिनेत्री के पति ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी की फोटो पोस्ट की जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
अभिनेत्री के पति आनंद आहूजा ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें सोनम कपूर बेड पर बैठी हैं और बेटा वायु उनके साथ लेटा हुआ हैं। दोनों मां-बेटा कूल कपड़ों में नजर आए। उनहोंने फोटो के साथ एक खूबसूरत लाइन भी लिखी है ‘एक शाम इस तरह… ‘उम वायु’ सोनम कपूर… आप जमीन पर एक फरिश्ता हैं-फुल ऑफ काॉन्फिडेंस, नॉलेज एंड पर्सपेक्टिव… हम बहुत लकी हैं कि आप हमारी देखभाल करती हैं…हैप्पी बर्थडे, मेरी जान..। दूसरी तरफ पत्नी सोनम कपूर ने भी पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा “मेरे बर्थडे को खास बनाने के लिए शुक्रिया… लव यू सो मच…’
View this post on Instagram
आनंद आहूजा ने उनके जन्मदिन पर एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपने बेटे वायु के साथ दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, अगर हम हर दिन तुम्हारे बर्थडे की तरह मनाए तो पूरी तरह जी लेंगे….हैप्पी बर्थडे…उम्म वायु…’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को आनंद आहूजा से शादी की थी। उनकी शादी को 4 साल हो गए। 2022 में यानि कि 20 अगस्त को सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम उन्होंने वायु रखा।