दिल्ली (एकता): हमारे जीवन में हमारी आंखों का बहुत महत्व है, जिस तरह आप अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं। उसी तरह आंखों की देखभाल करना भी जरूरी है। आंखें हमारे शरीर का एक नाजुक हिस्सा हैं। अगर एक पल के लिए भी हमारी आंखें हमसे अलग हो जाएं तो हमारी जिंदगी में अंधेरा हो जाएगा। आंखें की देखभाल ना करने पर कई सारी दिक्कतें हो सकती हैं। आजकल हम लोग टीवी, लैपटॉप व मोबाइल का बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से हमारी आंखों पर असर पड़ता है। जिससे हमारे शरीर में कमजोरी आ जाती है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार खासकर गर्मियों में हमें अपनी आंखों का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि हमें गर्मियों में आंखों में जलन, लाल होना, खुजली, आंख का आना, आंखों से पानी निकलना और भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है, गर्मियों में धूल और धूप। तेज धूप में निकलने से पहले अपनी आंखों को कर्वर करके निकले। आंखों को लाल होने से बचाया जा सकता है। बता दें कि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। एलर्जी, नसों का फटना, कॉन्टेक्ट लैंस पहनना, ड्राई आई, आई इंफेक्शन, आई इंफ्लामेशन, आई डैमेज, आई सनबर्न, एल्कोहॉल आदि हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन गलत आदतों से आंखें लाल हो सकती हैं। कई बार हम अपनी आंखों के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप इन देसी नुस्खों को अपना लेंगे तो आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा।
आंखों के लाल होने के यह हैं कारण
धूप में सनग्लास ना पहनना
स्मोकिंग करना
एल्कोहॉल पीना
बिना सुरक्षा के स्विमिंग पूल में नहाना
बिना शीशे वाला हेल्मट पहनकर बाइक चलाना
वायु प्रदूषण में देखभाल ना करना
थकान की वजह से आंखें लाल होना
बता दें कि जब आप काफी समय तक कोई काम करते हैं तो आपकी आंखों पर असर पड़ता है, जिससे भी आपकी आंखें लाल हो जाती हैं। इससे बेहतर यहीं होगा कि आप थोड़ी देर के लिए अपनी आंखों को बंद करके रेस्ट दें। जिससे आपको आराम मिले। इससे आपको शरीर भी कमजोर नहीं पड़ेगा। आप आंखों के साथ-साथ स्वस्थ रहेंगे।